अपराध
बदमाशों ने पार्सल बाॅय के साथ की लूटपाट
धनबाद/कटरा: कतरास के लिलोरी स्थान के पास रेलवे अंडरपास के नीचे बीती रात करीब 10:30 बजे एक लूटपाट की घटना घटी। कतरास तीलाटांड़ निवासी रंजीत कुमार सिंह, जो राजगंज से पार्सल बाय कूरियर का काम कर लौट रहे थे, तीन अपराधियों ने उन्हें रोका और उनकी बाइक और पार्सल का सामान लूट लिया। रंजीत ने बताया कि लुटेरों में से दो के पास बंदूक थी और उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। तीनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और लूट के बाद शाइन एसपी बाइक लेकर कतरास के राहुल चौक की ओर भाग गए।
घटना की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रंजीत को निचितपुर क्लिनिक में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाघमारा अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों की पेट्रोलिंग गाड़ियाँ सुनसान जगहों पर पेट्रोलिंग करने के बजाय चौक-चौराहों और पेट्रोल पंपों के आसपास ही मौजूद रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर अपराधी सुनसान जगहों पर राहगीरों और गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। अब सवाल यह है कि पुलिस कब ऐसी घटनाओं को रोकने में सक्षम होगी।
धनबाद/कटरा: कतरास के लिलोरी स्थान के पास रेलवे अंडरपास के नीचे बीती रात करीब 10:30 बजे एक लूटपाट की घटना घटी। कतरास तीलाटांड़ निवासी रंजीत कुमार सिंह, जो राजगंज से पार्सल बाय कूरियर का काम कर लौट रहे थे, तीन अपराधियों ने उन्हें रोका और उनकी बाइक और पार्सल का सामान लूट लिया।
रंजीत ने बताया कि लुटेरों में से दो के पास बंदूक थी और उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। तीनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और लूट के बाद शाइन एसपी बाइक लेकर कतरास के राहुल चौक की ओर भाग गए।घटना की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रंजीत को निचितपुर क्लिनिक में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाघमारा अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों की पेट्रोलिंग गाड़ियाँ सुनसान जगहों पर पेट्रोलिंग करने के बजाय चौक-चौराहों और पेट्रोल पंपों के आसपास ही मौजूद रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर अपराधी सुनसान जगहों पर राहगीरों और गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। अब सवाल यह है कि पुलिस कब ऐसी घटनाओं को रोकने में सक्षम होगी।