वाराणसी
बड़ागांव पुलिस की तत्परता से खोया बच्चा मिला, सुधार गृह प्रबंधन को चेतावनी

वाराणसी। जिले के बाबतपुर नहर पुलिया के पास सोमवार को एक नाबालिग बच्चा अकेले घूमता मिला। स्थानीय लोगों ने दोपहर तीन बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर तुरंत पीआरवी 0603 टीम मौके पर पहुंची और बच्चे से पूछताछ की।
बच्चे ने अपना नाम अभय बताया लेकिन अपने परिवार या पते के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने उसे थाने लाकर डीसीआर और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जांच में स्पष्ट हुआ कि बच्चा चिउरापुर बाबतपुर स्थित बाल सुधार गृह से भटक गया था।
बड़ागांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, सुधार गृह के संचालक और कर्मचारी थाने पहुंचे। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बच्चे को सुरक्षित रूप से बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा दोपहर से पुलिया के पास घूम रहा था। पहले उन्हें लगा कि उसका परिवार आसपास ही होगा, लेकिन देर तक कोई अभिभावक न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। पीआरवी टीम की सतर्कता से बच्चा सुरक्षित मिल सका। साथ ही बाल सुधार गृह प्रबंधन को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।