आजमगढ़
बजरंगी विश्वकर्मा बने आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष, पत्रकारों के हितों की रक्षा पर जोर
महराजगंज (आजमगढ़)। आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के उज्जवल डे केयर सेंटर पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बजरंगी विश्वकर्मा को आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष, अमरनाथ मौर्य को प्रदेश संगठन मंत्री, रामकृष्ण यादव को सगड़ी तहसील अध्यक्ष और हरिवंश चतुर्वेदी को महामंत्री चुना गया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के मान-सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव रोशन लाल ने वर्तमान समय में ही पत्रकारिता को जोखिम भरा कार्य बताते हुए कहा कि पत्रकारों को शासन से किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिलती है।
उन्होंने संगठन के माध्यम से वैधानिक रूप से अपनी मांगों को रखने की बात कही। प्रदेश प्रभारी रामनारायण राय उर्फ बबलू ने कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा और समर्थन प्रदान करना संगठन की प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी पत्रकारों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में अमरनाथ मौर्य, हरिवंश चतुर्वेदी, रामकृष्ण यादव, इंद्रजीत मौर्य और कमलाकांत शुक्ल सहित कई प्रमुख पत्रकार उपस्थित रहे।