वाराणसी
बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट पर अगले एक साल के लिए शुल्क माफ

वाराणसी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़े सभी शुल्क अगले एक साल के लिए माफ कर दिए हैं। इस निर्णय से लगभग छह करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे।
यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार, पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियों से जुड़ी जानकारी नहीं ली जाती।
जब बच्चे पांच वर्ष से अधिक के हो जाते हैं, तब उनका फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतलियों और तस्वीर अनिवार्य रूप से आधार डेटा में अपडेट की जाती है। इसके बाद यह प्रक्रिया दूसरी बार बच्चे के 15 से 17 वर्ष के होने पर की जाती है। अब इन बायोमेट्रिक अपडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Continue Reading