वाराणसी
बच्चों की प्रतिभा को और निखारने की जरूरत : रविशंकर सिंह

पिंडरा (वाराणसी)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, ओदार में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जो बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया। भाजपा नेता रविशंकर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस थोड़े निखार और मार्गदर्शन की जरूरत है।
कार्यक्रम में बीईओ विनोद कुमार मिश्रा, एआरपी रामसेवक यादव, प्रधानाध्यापक शमशेर बहादुर, एआरपी रामसेवक यादव, कमलेश कुमार, संजय वर्मा, शिवदत्त त्रिपाठी, राममनोहर लोहिया, कमलकांत पांडेय, सन्तोष मौर्य, ममता यादव, बिंदु सिंह, रेखा पाल, गोपाल, आशुतोष, धर्मदेव सिंह सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे।