वाराणसी
बच्ची छोड़ प्रेमी संग मुंबई भागी महिला पकड़ी गई

सोशल मीडिया प्रेम में विवाहिता ने तोड़ा घर का बंधन, अब मायका-ससुराल ने नकारा
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला तीन माह पूर्व इंस्टाग्राम पर एक विशेष वर्ग के लड़के से प्यार कर बैठी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत ने कुछ ही समय में ऐसा मोड़ लिया कि महिला घर-परिवार की परवाह किए बिना अपनी तीन वर्ष की मासूम बच्ची को छोड़कर घर की दीवार फांदकर प्रेमी संग फरार हो गई।
प्रेमी के साथ पहले वाराणसी में कुछ दिन छिपकर रही। इसके बाद दोनों मुंबई चले गए। शुरुआती खर्च किसी तरह चला, लेकिन कुछ दिन बाद हालात बिगड़ने लगे। पैसे खत्म हो जाने के बाद वापस वाराणसी लौटना पड़ा। ससुराल पक्ष की ओर से मिर्जामुराद थाने में पहले ही गुमशुदगी दर्ज कराई जा चुकी थी।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को वाराणसी लौटते ही गुरुवार की रात पकड़कर हिरासत में ले लिया। थाने में पूछताछ के दौरान महिला ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। वे दोनों एक-दूसरे का साथ छोड़ने को राजी नहीं थे। दूसरी ओर मायके और ससुराल पक्ष ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय का कहना है कि दोनों बालिग हैं और निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। अब महिला का बयान एसीपी राजातालाब के समक्ष दर्ज कराया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।