पूर्वांचल
बच्ची की मौत के बाद भी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा अस्पताल
जौनपुर के मछलीशहर नगर में एक निजी अस्पताल में बुधवार को 11 साल की बालिका रागिनी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण उसकी हालत बिगड़ी। घटना के बाद अस्पताल के संचालक और स्टाफ फरार हो गए, लेकिन गुरुवार को अस्पताल में इलाज जारी था। रागिनी को बुखार के चलते भर्ती कराया गया था और जब उसे डिस्चार्ज करने का समय आया, तब डॉक्टर ने बिना सहमति के इंजेक्शन लगाया।
परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ हंगामा भी किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन चार महीने पहले समाप्त हो चुका था।इस बाबत सीओ गिरेंद्र सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन न होना, दूसरा चिकित्सक बैठना यह स्वास्थ्य विभाग का विषय है। अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर मिली तो मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading