मनोरंजन
बच्चन परिवार के किस मेंबर से है ऐश्वर्या को बैर ? तलाक की खबरों पर अभिनेत्री ने तोडी़ चुप्पी

रिपोर्ट – शशिकांत सिंह
मुंबई। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। रील और रियल लाइफ में उनकी केमिस्ट्री ने लोगों को हमेशा मंत्रमुग्ध किया है। ये जोड़ी हाल ही में फिर से तब सुर्खियों में आई, जब भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत-राधिका की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे। यहीं से दोनों से अलग होने का खबरों ने जोर पकड़ा और ये हवा तब और तेज हो गई, जब अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ‘ग्रे तलाक’ से संबंधित एक पोस्ट लाइक कर दिया। तब से चर्चाएं और तेज हैं कि सिर्फ बच्चन परिवार ही नहीं अभिषेक के साथ भी ऐश्वर्या की खटपट चल रही है।
कोई भी जानना नहीं चाहेगा – वही इस मामले में ऐश्वर्या राय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, उनकी बहस एक निजी मामला है। कोई भी जानना नहीं चाहेगा। हम दोनों बहुत मजबूत, विचारशील व्यक्तित्व वाले हैं और हम अभी भी बहस करने और चर्चा करने के बीच अंतर सीख रहे हैं। हमें उदारतापूर्वक बहुत मजबूत जीन दिए गए हैं, इसलिए हमारे पास स्वाभाविक रूप से मजबूत व्यक्तित्व हैं।
उन्होंने कहा कि, बहस करने और चर्चा करने के बीच एक बेहद महीन लाइन होती है और हम अभी भी खोज रहे हैं कि वह लाइन क्या है ? इसलिए, हम बहुत चर्चा करते हैं। इसे विनम्रतापूर्वक कहें, बहस करने का मतलब एक दूसरे के विचारों पर सहमति न बनना भी होता है।
किसकी वजह से ऐश्वर्या की बच्चन फैमिली से है अनबन –
बता दें कि, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के लिए काफी सपोर्टिव रहे हैं। बिग बी ने अपनी एक पोस्ट में बहुत पहले कहा था कि उनकी जायदाद उनके दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता में बराबर बांटी जाएगी।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता अपने पति निखिल नंदा से अलग रहती हैं और वे सालों से अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में रह रही हैं। लेकिन पिछले साल अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला प्रतीक्षा भी बेटी श्वेता के नाम कर दिया था। जिसके बाद कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या को ये बात पसंद नहीं आई। इसी के चलते वे बच्चन परिवार से भीड़ चुकी हैं।
बॉलीवुड गलियारों में चर्चा रही कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर बच्चन फैमिली में से किसी से भी ऐश्वर्या राय की बोलचाल नहीं है और वे ससुराल छोड़कर मायके में रह रही हैं।