आजमगढ़
बकायेदारों को समय पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील
आजमगढ़ के निजामाबाद विद्युत तृतीय लालगंज में एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है। एसडीओ और जेई की टीम क्षेत्र में घर-घर जाकर बकायेदारों को योजना की जानकारी दे रही है। निजामाबाद कस्बे में हर बकायेदार के घर पर्चे बांटकर अधिभार माफी के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।
जेई और उनकी टीम जनता को बिजली बचाने और बकाया राशि पर लगे सरचार्ज में छूट का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही, बकायेदारों को जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की जा रही है, ताकि उन्हें अधिभार माफी का पूरा लाभ मिल सके। टीम यह भी बता रही है कि दूसरे चरण में कम छूट मिलेगी इसलिए समय पर योजना का लाभ उठाना जरूरी है।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य बकायेदारों को अपने बकाया से मुक्त करना और उनके बिजली कनेक्शन कटने से बचाना है। जनता को यह संदेश दिया जा रहा है कि समय पर भुगतान करके वे एक सम्मानित नागरिक का दर्जा भी प्राप्त कर सकते हैं। टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है और लोगों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रही है।
