वाराणसी
बकरी ने दिया बछड़े को जन्म, एक की मौत
पिंडरा (वाराणसी)। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरानी में कुदरत का अद्भुत करिश्मा देखने को मिला। चंदा, पत्नी स्वर्गीय विजय राजभर की बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से एक बछड़े के रूप में पैदा हुआ।
इस घटना के बारे में चंदा के पड़ोसी संजीवन राजभर ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर 2024 को घटी। बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक बछड़े का जन्म हुआ, लेकिन वह कुछ ही देर बाद मर गया। हालांकि, बकरी और दूसरा बच्चा जो एक बकरा है पूरी तरह स्वस्थ हैं।
यह अनोखी घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं। बकरी के मालिक ने बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं सुना था, और यह उनके लिए भी पूरी तरह अप्रत्याशित घटना है।