Connect with us

वाराणसी

बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर पुलिस आयुक्त ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

सुरक्षा, समन्वय व सतर्कता पर विशेष जोर, सभी थानों में आयोजित होंगी शांति समिति बैठकें

वाराणसी। आगामी बकरीद और गंगा दशहरा त्योहारों को लेकर शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में त्योहारों के दौरान संभावित परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बकरीद को लेकर दिए गए निर्देश:

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूर्णतः वर्जित रहेगी तथा केवल निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी की अनुमति होगी, खुले में कुर्बानी करना प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने व पूर्व से चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें सहायक पुलिस आयुक्त की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

डीसीपी स्तर पर नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग आदि के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। पुलिस आयुक्त ने धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा, संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को भी कहा। कुर्बानी से संबंधित फोटो व वीडियो पोस्ट न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

गंगा दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था:

गंगा दशहरा के अवसर पर घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस की पर्याप्त तैनाती, जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दलों की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्नान घाटों पर सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी, एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती और चेन स्नैचिंग, जेबकतरों व शोहदों पर सतर्क निगाह रखने को कहा गया।

आईजीआरएस शिकायत निस्तारण:

Advertisement

पुलिस आयुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से संपर्क स्थापित कर फीडबैक लिया जाए और असंतुष्ट शिकायतों के कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरुणा प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती आकाश पटेल सहित समस्त अपर पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त ने अंत में सभी अधिकारियों को त्योहारों के दौरान पूर्ण सजगता, समन्वय और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page