अपराध
बंद मकान और मातृ-शिशु कल्याण उपकेंद्र में चोरी

वाराणसी के नुवांव क्षेत्र स्थित कबीर नगर कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर गए। रश्मि नगर, लंका के निवासी डॉ. कुमार प्रशांत मिश्र ने बताया कि जब वह रविवार सुबह अपने मकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ पाया। उन्हें तभी चोरी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें चितईपुर थाने में जानकारी देने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने थाने में सूचना दी।
सोमवार को जब उन्होंने चितईपुर थानाध्यक्ष से बात की तो उन्हें बताया गया कि यह घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है। इसके बाद उन्होंने लंका थाने को सूचना दी। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने मौके पर चौकी प्रभारी रमना को जांच के लिए भेजा। डॉ. कुमार प्रशांत मिश्र ने बताया कि चोर घर से गैस चूल्हा, बाथरूम के नल, और केबल के तार चुरा कर ले गए हैं।
मातृ-शिशु कल्याण उपकेंद्र में चोरी –
चौबेपुर थाना क्षेत्र के मातृ-शिशु कल्याण उपकेंद्र भगतुआ में लगे सीसीटीवी कैमरे व हार्डडिस्क रविवार की रात में चोरी हो गई। हेल्थ सेंटर से हजारों रुपये के सामान के साथ दो सीसीटीवी कैमरे भी चुरा ले गए। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रोहिताश कुमार ने इस घटना की सूचना चौबेपुर थाने में दी है। चौबेपुर एसएचओ ने बताया कि जानकारी होने पर मौके पर गया था कैमरा टूटा हुआ मिला जांच की जा रही है।