गाजीपुर
बंद पड़े मकान से चोरों ने किया हाथ साफ

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार के शादियाबाद मोड़ के समीप शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी व बक्से को तोड़ दिया और उसमें रखे 50 हजार रुपये नगद तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी परिवार के लोगों को वापस आने पर हुई।
जानकारी के अनुसार नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ पर अशोक पांडेय का मकान है। परिवार के लोग किसी काम से मकान बंद करके तीन दिन पहले दिल्ली अपने पुत्र के यहां गए थे। इसी बीच घर सूना देखकर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी अलमारी व बक्से को तोड़कर उसमें रखे लाखों के सोने-चांदी के गहने और 50 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
परिवार के लोग जब रविवार को दिल्ली से वापस आए तो देखा कि कमरे के दरवाजे का ताला टूटा है और अंदर रखी अलमारी व बक्से का सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण करके लौट गई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है।