वाराणसी
बंद घर से कीमती सामान साफ, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
वाराणसी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी मलियाखाले इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पार कर दी। बिहार के सासाराम मूल निवासी शंकर लाल सिंह पिछले आठ वर्षों से यहां रहते हैं और एक निजी विद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी सविता श्रीवास्तव के साथ अपने ससुराल पटना गए हुए थे।
उनकी अनुपस्थिति में चोर मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे और कमरों में रखी अलमारी व बक्सों को खंगाल डाला। रिश्तेदार उदय लाल सिन्हा घर पहुंचे तो मुख्य दरवाज़े का टूटा ताला देखकर हैरान रह गए। भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और कीमती जेवर, घरेलू गैस सिलिंडर व बरामदे में खड़ी बाइक गायब थी। सूचना पर शंकर लाल व पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिकता पूरी कर लौट गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते कुछ समय में एक दर्जन से ज्यादा मामलों में चोरों ने हाथ साफ किया, परंतु पुलिस अधिकांश मामलों का खुलासा करने में नाकाम रही है। लोगों का आरोप है कि पुलिस अभियोग पंजीकृत कर औपचारिक कार्रवाई तक सीमित है, जिससे चोरों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।
