चन्दौली
बंदरों के हमला करने पर छत से गिरी महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में बंदरों के आतंक ने एक और जान ले ली। 65 वर्षीय भागमनी देवी की छत से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिचंद्र की पत्नी भागमनी देवी बुधवार दोपहर अपने घर की छत पर सरसों सुखाने गई थीं। देर शाम जब वे सरसों समेटने गईं, तभी बंदरों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के प्रयास में उनका पैर सरसों पर फिसल गया और वे असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
गांव के लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ये बंदर घरों में घुसकर सामान नष्ट कर देते हैं और लोगों पर हमला भी करने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस बढ़ती समस्या का समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।