चन्दौली
बंदरों और घड़रोज के आतंक से परेशान किसानों ने वन विभाग से लगाई मदद की गुहार

चंदौली। जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के कई ग्रामसभाओं में बंदरों और घड़रोज के आतंक से किसान और ग्रामीण बेहद परेशान हैं। लगातार फसलों को नुकसान और ग्रामीणों पर हमलों से लोग भयभीत हो गए हैं। किसानों का कहना है कि बंदर अब इतने आक्रामक हो गए हैं कि आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को घायल कर दे रहे हैं। वहीं घड़रोज भी धानापुर और बरहनी ब्लॉक सहित कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा वाराणसी मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल और जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वनाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने बंदरों और घड़रोज के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। पत्र में बताया गया कि सकलडीहा, चहानियां, बरहनी और धानापुर ब्लॉक की कई ग्रामसभाओं में बंदरों का आतंक बेकाबू हो चुका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित है। किसानों ने मांग की कि इस समस्या का त्वरित समाधान किया जाए ताकि उनकी फसलें और परिवार सुरक्षित रह सकें।
वनाधिकारी ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल, जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव समेत सात अन्य लोग उपस्थित रहे। किसानों ने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।