अपराध
फोटो वायरल की धमकी देकर महिला से मांगे 50 हजार
वाराणसी। जनपद के सिधोंरा थाना क्षेत्र में एक महिला की फोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत उच्च पुलिस अधिकारियों से की है। लेकिन उसका कहना है कि शिकायत के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक कि आरोपी युवक ने पीड़िता की तस्वीरें उसके ससुर और पति को भी भेज दिया है, जिससे पीड़िता की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से बस्ती जिले के एक व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने उसे बहलाकर उसकी प्राइवेट तस्वीरें अपने मोबाइल पर लोड कर लीं। इसके बाद, वह व्यक्ति पीड़िता से 50 हजार रूपये की मांग करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि, अगर पैसे नहीं दिए गए, तो वह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।