वाराणसी
फूलपुर थाना परिसर में मासिक मीटिंग का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन व ए.एच.टी.यू. के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय के पर्यवेक्षण में बुधवार को फूलपुर थाना परिसर में मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा थाना फूलपुर तथा ए.एच.टी.यू सेल से उप निरीक्षक आशीष पटेल , यूनीसेफ से रिजवाना, सीडब्ल्यूसी से स्नेहा उपाध्याय व समस्त थाना के बाल कल्याण अधिकारी व वाराणसी ग्रामीण के एनजीओ के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
मीटिंग के दौरान बाल श्रम को रोकने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन के सम्बंध में दिशा निर्देश दिया गया व बाल श्रम रोकने हेतु, बाल विवाह रोकने हेतु, बच्चों को नशा मुक्त रखने हेतु , पॉक्सो एक्ट मुकदमे में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।