वायरल
फूड विभाग की लापरवाही से मिलावटखोरों की बल्ले-बल्ले, मिठाई बनी मीठी ज़हर!
बस्ती। दीपावली त्योहार करीब आते ही बाजारों में मिलावटी मिठाइयों की भरमार हो गई है। जनपद सदर तहसील सहित कंपनी बाग, डारीडीहा, कृष्णा भगवती, सोनूपार, महसो, महादेवा, लालगंज, बनकटी और देईसांड जैसे क्षेत्रों में खुलेआम मिलावटी मिठाइयाँ बेची जा रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फूड विभाग जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रहा है। बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों पर जांच से अधिकारी कतराते नज़र आ रहे हैं, जबकि आमजन की सेहत से खिलवाड़ लगातार जारी है।
त्योहार के सीजन में शुद्धता के नाम पर चल रहा यह खेल अब लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है। सवाल यह उठता है कि क्या बस्ती जिले में मिठाई के नाम पर अब “मीठी ज़हर” ही खानी पड़ेगी? प्रशासन कब लेगा इस पर संज्ञान?
Continue Reading
