वायरल
फूड फैक्ट्री में भीषण आग, मालिक और मजदूर की मौत

लखनऊ। जिले के सरोजनी नगर इलाके में स्थित स्वीटी फूड्स कंपनी की फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक 45 वर्षीय अखिलेश कुमार और एक मजदूर अबरार की जान चली गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसमें लाखों रुपये का सामान और एक कार भी जलकर राख हो गई।
आग का असर इतना तेज था कि करीब 40 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं और धुएं का गुबार 2 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। आग की सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे। स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के समय फैक्ट्री में 10 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से कुछ मजदूर आग की लपटों से बचकर बाहर निकल गए, लेकिन फैक्ट्री के मालिक और एक अन्य मजदूर अंदर फंस गए। एसडीआरएफ और दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को बरामद किया।
प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से आग लगी थी। फैक्ट्री की अवैध संचालन के चलते यह घटना और भी गंभीर हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन को राहत कार्य तेज़ी से करने के निर्देश दिए गए हैं।