बलिया
फिल्म ‘नायक’ की तर्ज पर बनी प्राचार्य – छात्रा नीलू यादव ने लिए अहम फैसले
बलिया।श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय, धर्मपुर काजीपुर बलिया की एम.ए. भूगोल प्रथम वर्ष की छात्रा नीलू यादव शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक दिन के लिए प्राचार्य बनीं। इस दौरान उन्होंने ‘फिल्म नायक’ की तर्ज पर कई बड़े और छात्रहित में फैसले लिए। नीलू यादव ने छात्राओं के लिए वाई-फाई युक्त ए.सी. पुस्तकालय की व्यवस्था, महिला जागरूकता कार्यक्रम एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कराने का निर्णय लिया।
इसके अलावा एम.ए. गृह विज्ञान विषय की फीस में आगामी सत्र 2026-27 से 25% तक की कमी करने की घोषणा भी की।उन्होंने छात्राओं को अन्य पाठ्यक्रमों में शुल्क में छूट देकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की बात कही। नीलू यादव ने सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद किया और महिला सुरक्षा को लेकर 1090 व 181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
अध्यापकों को समय पर सिलेबस पूरा करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. के.पी. पांडेय समेत कई शिक्षक व प्रबंधक उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधन ने एक दिन की प्राचार्या के फैसलों को समिति की बैठक में रखकर शीघ्र क्रियान्वयन का भरोसा दिया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
