मनोरंजन
फिल्में न मिलने पर रिया चक्रवर्ती ने बताया कैसे होता है गुजारा ?

रिपोर्ट - शशिकांत सिंह
मुंबई। बॉलीवुड की फ्लॉप अभिनेत्री में शुमार रिया चक्रवर्ती अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। साल 2020 में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। रिया चक्रवर्ती का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आया था। उन दिनों वह उन्हें डेट कर रही थीं।
अभिनेता के परिवार वालों ने उन पर आरोप लगाया था और उन्हें जेल तक भी पहुंचाया था। लेकिन कुछ महीने बाद उन्हें जमानत मिल गई और उसके बाद से वो लाइफ में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वहीं अब रिया चक्रवर्ती ने अपना पहला पॉडकास्ट शनिवार को लॉन्च किया है, जिसमें अभिनेत्री ने सुष्मिता सेन गेस्ट के रूप में नजर आईं।
मैं अब फिल्मों में काम नहीं कर रही, लेकिन इस तरह हो जाता है गुजारा –
इस पॉडकास्ट में रिया चक्रवर्ती ने सुष्मिता सेन से बातचीत के साथ-साथ अपनी लाइफ को लेकर भी कुछ खुलासे किए, जिनमें से एक यह भी था कि वह अब किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं तो क्या करती हैं। इस पर उन्होंने कहा- ”ठीक है, अब लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि मैं इनकम के लिए क्या करती हूं। मैं फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही हूं, मैं अन्य चीजें करती हूं, मैं मोटिवेशनल स्पीकिंग देती हूं और इसी तरह मैं अपना पैसा कमाती हूं।
लोगों ने मुझे काला जादू करने वाला कहा –
रिया चक्रवर्ती ने कहा कि ‘मैं अक्सर कहती हूं कि मेरे पास एक बड़ी महाशक्ति है। ऐसे में अब कुछ लोग सोचेंगे कि ये चुड़ैल है। तो वहीं कुछ को लगेगा की काला जादू करती है। दूसरे लोग सोचेंगे कि वह एक मजबूत लड़की है जिसने इसका मुकाबला किया, उसमें साहस था।’ वे महान हैं, जो मुझसे नफरत करते हैं, वे भी ठीक हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपसे नफरत करता है या कौन आपसे प्यार करता है।