मुम्बई
फिल्ममेकर सुभाष घई अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। घई का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पालकर ने बताया कि उनकी याददाश्त चली गई है और उन्हें बोलने में कठिनाई हो रही है।
हालांकि, उनकी भतीजी सुजाना घई और उनके प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है। प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “सुभाष घई पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें रूटीन चेक-अप के लिए भर्ती किया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है।” परिवार और करीबी सूत्रों ने कहा कि फिल्ममेकर को सांस से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है।
सुभाष घई: बॉलीवुड के शोमैन
सुभाष घई, जिन्हें राज कपूर के बाद इंडस्ट्री का दूसरा ‘शोमैन’ कहा जाता है, का जन्म 24 जनवरी 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ। एक्टर बनने की ख्वाहिश के साथ शुरू हुए उनके सफर ने उन्हें हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया।
सुभाष घई ने अब तक 16 फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से 13 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। साल 2006 में उनकी फिल्म ‘इकबाल’ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
नई पीढ़ी को दे रहे हैं प्रशिक्षण
सुभाष घई ने 2006 में मुंबई में विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल नाम से एक एक्टिंग स्कूल की स्थापना की, जो आज दुनिया के शीर्ष 10 फिल्म स्कूलों में शामिल है। यहां नए कलाकारों को अभिनय और फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग दी जाती है।
फिल्म इंश्योरेंस की शुरुआत
घई बॉलीवुड के पहले प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने अपनी फिल्म ‘ताल’ के जरिए फिल्म इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की। उन्होंने फिल्मों को बैंक से फाइनेंस कराने का कॉन्सेप्ट भी पेश किया। फिलहाल, उनकी स्थिति को लेकर उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग चिंतित हैं, लेकिन परिवार ने उनकी हालत सामान्य बताई है।