चन्दौली
फल-सब्ज़ी व्यवसायी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में संगठन की मज़बूती पर हुई चर्चा
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। फल-सब्ज़ी व्यवसायी वेलफेयर एसोसिएशन मुगलसराय का रविवार को महेंद्र प्रसाद सोनकर के आढ़त पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। संगठन की मज़बूती के लिए चर्चा हुई और स्थायी फल-सब्ज़ी मंडी के लिए भी व्यवसायियों ने चर्चा करते हुए आगे की रणनीति पर विचार करने की बात उठाई।
अंत में अध्यक्ष चौधरी नारायण प्रसाद सोनकर ने व्यवसायियों से कहा कि संगठन की मर्यादा बनाए रखें, ग्राहकों से मित्रवत व्यवहार करते रहें, बच्चों को शिक्षा दिलाने का कार्य करें और कुरीतियों से दूर रहें।
बैठक में महेंद्र प्रसाद सोनकर, मोहन प्रसाद सोनकर, बिसुन प्रसाद सोनकर, राजकुमार सोनकर, तिर्लोकी सोनकर, मनोज जायसवाल, अमरनाथ बाबा, बिरेन्द्र सोनकर, रामबाबू, गोपाल, मुकेश, मनोज, राजेंद्र प्रसाद सोनकर, मंगल जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
