वाराणसी
फर्जी गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगे 49 लाख, तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

वाराणसी में मंगलवार को साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो व्यापारियों को झूठे केस और गिरफ्तारी की धमकी देकर लाखों की ठगी कर रहा था। इस बार महमूरगंज के कृष्णा अपार्टमेंट निवासी व्यापारी सुभाष शर्मा उनके जाल में फंसे। उनसे 49 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए गए, जिन्हें ठगों ने विदेशी और दूरदराज के कई खातों में ट्रांसफर कर दिया।
पुलिस ने मामले में गौरव जायसवाल (लखनऊ), ताबिश उर रहमान और असद वकील खान (सीतापुर) को गिरफ्तार किया है। इनसे घटना में प्रयुक्त मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।
एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह ग्रामीण इलाकों में गरीब लोगों को लालच देकर बैंक खाते खुलवाता था। खातों की पूरी किट अपने पास रखता और उन्हीं खातों में ठगी की रकम भेजी जाती। फिर रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर कैश निकाला जाता।
साइबर टीम अब इनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार हैं।