वाराणसी
फर्जी अधिकारी बनकर 15 लाख की ठगी, मां-बेटे पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। सीनियर सिटीजन अधिकारी बनकर जमीन के विवाद को निपटाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में मां, बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार नगर कॉलोनी निवासी छेदी लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमन पाठक ने विकास भवन स्थित पंचम तल पर बुलाकर ओमप्रकाश चौबे की मौजूदगी में जमीन पर अवैध कब्जे की झूठी शिकायत दिखाई।
इसके बाद शिकायत खारिज करने का फर्जी आदेश दिखाते हुए कई बार में 8 लाख रुपये ले लिए। छेदी लाल सिंह ने तिलमापुर स्थित अमन के घर जाकर उसकी मां संध्या पाठक को भी तीन बार में सात लाख रुपये दिए। आरोप है कि रुपये लेने के बावजूद जमीन विवाद का कोई समाधान नहीं हुआ और न ही कोई कार्रवाई की गई। बाद में जांच में पता चला कि अमन पाठक का विकास भवन में कोई कार्यालय ही नहीं है।
छानबीन के दौरान यह भी सामने आया कि अमन पाठक ने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी अमन पाठक, उसकी मां संध्या पाठक और अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।