गाजीपुर
प्रेम-प्रसंग के तहत पॉक्सो एक्ट का नामित अभियुक्त गिरफ्तार

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय थाना के उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला ने अपने हमराहियों के साथ भ्रमण के दौरान मुखबीर की सूचना पर प्रेम प्रसंग के तहत लड़की भगाने, शारीरिक सम्बन्ध बनाने व पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत मुकदमे में नामित अभियुक्त अर्जुन कुमार (18 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम धरवां थाना नन्दगंज को रेलवे स्टेशन नन्दगंज रोड़ पर स्थित चाय की दुकान के पास शनिवार को सुबह करीब 10.30 बजे गिरफ्तार करने में सफल हुए।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ उसी गांव की एक मां ने अपने बेटी को भगाने क आरोप लगाते हुए 5 सितम्बर को लिखित तहरीर देकर थाना मु0अ0सं0 254/2025 धारा 137(2), 64(1) बी0एन0एस0 व 5(L) / 6 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर नियमानुसार न्यायालय गाजीपुर के समक्ष पेश कर जिला कारागार गाजीपुर भेजा जायेगा ।