Connect with us

गाजीपुर

प्रेमी से शादी करने के बाद पूर्व पति से तलाक के नाम पर ब्लैकमेलिंग

Published

on

पत्नी द्वारा पूर्व पति के घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश

नन्दगंज (गाजीपुर)। आज का समाज कितना गिर गया है, और कहां से कहां जा रहा है, यह कहना बहुत ही मुश्किल हो गया है। मंगलवार को ग्राम सिहोरी में एक ऐसी अनोखी घटना प्रकाश में आई कि गिरते समाज के बारे में सोचने पर लोग मजबूर हो गये। घटना कुछ यूं है कि सिहोरी गांव के पूर्व प्रधान जगलाल प्रसाद की बहू आरती कुमारी अपने पति को छोड़कर करीब डेढ़ माह पूर्व अपने प्रेमी से शादी कर ली। अब वह तलाक के नाम पर अपने पूर्व पति व उसके परिवार वालों को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करने लगी है।

थाना में लिखित दिए गये प्रार्थना पत्र के अनुसार आरती का पूर्व पति सिहोरी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र जगलाल की शादी दो वर्ष पूर्व ग्राम-सुआपुर, थाना-करंडा के निवासी राजेश राम की पुत्री आरती से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद जितेन्द्र नौकरी करने हेतु बाहर पुणा चला गया। इसी बीच आरती का चक्कर सिहोरी गांव के ही बलवंत कुमार के साथ हो गया और दोनों मिलने भी लगे। जब दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में जितेन्द्र को पता चला तो पत्नी को समझाया, लेकिन आरती अपने पहले पति जितेन्द्र को छोड़कर बलवंत कुमार के साथ उसके घर में रहने लगी।

जितेन्द्र के अनुसार उसकी पत्नी घर का सारा गहना और नकद 20000 रुपए भी लेकर चली गयी थी। बताते हैं कि आरती और बलवंत कुमार कुछ माह साथ रहे। इसी बीच बीते 20 जुलाई को किसी बात को लेकर बलवंत कुमार ने आरती को मारा-पीटा, जिस पर आरती भागकर अपने पहले पति जितेन्द्र कुमार के घर चली गयी। अचानक आरती को पुनः अपने घर पर देखकर जितेन्द्र ने तत्काल 112 नं० पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर 112 नं० की पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को थाने ले आयी।

Advertisement

थाने पर पहले बलवंत ने प्रेमिका आरती को अपने साथ रखने से इनकार किया। लेकिन जब आरती ने बलवंत कुमार के खिलाफ लिखित तहरीर देकर बताया कि मैं एक साल से इनके साथ रहने तथा बलवंत द्वारा 6 माह की गर्भवती होने का प्रार्थना पत्र दिया। तब बलवंत कुमार फिर साथ रखने को तैयार हो गया। इसके बाद आरती की माँ रिंकू देवी ने अपनी मौजूदगी में थाने के पास स्थित मातेश्वरी मन्दिर में 21 जुलाई को दोनों की शादी करवायी। साथ ही न्यायालय में चलकर जितेन्द्र कुमार और आरती के बीच तलाक लेने की बात भी तय हो गयी।

अभी डेढ़ महीना ही बीता था कि बुधवार को आरती अपनी माँ रिंकू देवी के साथ लगभग डेढ़ दर्जन महिला और पुरुषों को लेकर सिहोरी में जितेन्द्र के घर आ धमकी और जबरदस्ती घर में घुस गयी। जिस पर जितेन्द्र ने 112 नं० पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुँची 112 नं० की पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आयी, जहाँ जितेन्द्र कुमार ने थाने में आरती, आरती की माँ रिंकू देवी व डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज करने, घर में महिलाओं के साथ हाथापाई करने व घर का सामान फेंकने की लिखित तहरीर दी।

इसी बीच मौका देखकर थाने से आरती अपनी माँ तथा अन्य लोगों के साथ फरार हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवपूजन ने पूछने पर बताया कि एक पक्ष का प्रार्थना पत्र मिला, जबकि लड़की पक्ष के लोग कहीं चले गये। कहां गये यह बताने में असमर्थ रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page