वायरल
प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी, पति सहित भीड़ ने की पिटाई
दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी
कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक वार्ड में फेसबुक पर हुई दोस्ती का मामला उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब शाहजहांपुर से आया एक युवक महिला के घर पहुंच गया और पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। आरोप है कि पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई की और बाद में दोनों को घर के बाहर खंभे से बांध दिया। काफी देर तक दोनों खंभे से बंधे रहे। इस दौरान महिला अपने प्रेमी से चिपकी रही और उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई, जहां भी महिला अपने प्रेमी का हाथ पकड़े रही और पति के साथ जाने से इनकार करती रही। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड निवासी युवक की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र तीन और दो साल बताई गई है। युवक चंडीगढ़ में नौकरी करता है। पति के बाहर रहने के दौरान महिला का मोबाइल पर अधिक समय बिताना शुरू हुआ, इसी बीच उसकी फेसबुक पर शाहजहांपुर निवासी सौम्यवीर कश्यप से दोस्ती हो गई। बाद में दोनों के बीच नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और फोन पर बातचीत होने लगी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
गांव के लोगों के मुताबिक, करीब दो महीने पहले सौम्यवीर कश्यप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। उस समय महिला ने उसे अपना मौसेरा भाई बताकर दो दिन तक घर पर रखा। घरवालों ने भी इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। इसके बाद युवक चला गया और पति भी काम पर चंडीगढ़ लौट गया।
बताया गया कि 19 जनवरी को महिला ने मौका पाकर अपने प्रेमी सौम्यवीर कश्यप को फिर से घर बुला लिया। लोगों की नजरों से बचने के लिए सौम्यवीर कमरे की खिड़की के सहारे घर के अंदर घुसा। इसी दौरान गांव की एक महिला ने उसे खिड़की से अंदर जाते देख लिया और यह बात पति को बता दी।
सूचना मिलने पर पति चंडीगढ़ से रवाना हुआ और 21 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे ट्रेन से घर पहुंचा। पति ने पत्नी को आवाज दी, जिस पर पत्नी ने दरवाजा खोला। आरोप है कि अंदर बेड पर प्रेमी लेटा मिला। यह देखकर पति ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पत्नी बीच में आ गई और उसे रोकने लगी। इसके बाद पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने भी दोनों को पीटा। बाद में रस्सी से दोनों को खंभे से बांध दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रेमी-प्रेमिका करीब एक घंटे तक खंभे से बंधे रहे। इस दौरान भी महिला प्रेमी को पकड़े रही और काफी समझाने के बाद भी उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुई। अंततः लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को खोल दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले गई। थाने में भी महिला प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही और पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने लेकर गई और इसके बाद प्रेमिका के माता-पिता को सूचना दी गई। घरवाले भी थाने पहुंचे, लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर बनी हुई है।
