गाजीपुर
प्रेमी संग भागी युवती पहुंची थाने, थानाध्यक्ष ने दिखायी मानवता

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती, जो दो सप्ताह पूर्व गांव के ही युवक के साथ शादी के झांसे में आकर घर से फरार हो गई थी, मंगलवार को खुद थाने पहुंची। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय की संवेदनशीलता और मानवीय पहल का यह नतीजा रहा कि युवती वापस लौट सकी।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता द्वारा युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। इसी क्रम में जब थानाध्यक्ष ने युवती के मोबाइल पर संपर्क किया तो पता चला कि वह पंजाब में अपने प्रेमी के साथ रह रही है। युवती ने बताया कि वह वापस लौटना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति बाधा बन रही है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बिना देर किए अपने निजी खाते से किराये की राशि युवती को भेजी। यह कदम न केवल मानवता की मिसाल बना, बल्कि पुलिस की संवेदनशील छवि को भी उजागर करता है। युवती गाजीपुर लौटकर थाने पहुंची, जिसके बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि, युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। नामजद आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।