वाराणसी
प्रेमी ने कराया दो बार गर्भपात, शादी से इनकार; वीडियो वायरल करने की धमकी

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरडीहा इलाके की रहने वाली युवती ने अपने पड़ोसी प्रेमी पर दो बार गर्भपात कराने और शादी से इनकार कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर पुलिस ऑफिस पहुंची और अपर आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई।
युवती ने बताया कि आरोपी अहमद उसके घर के सामने रहता था। पांच साल पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। इस दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने दो बार उसका गर्भपात कराया। 23 जून 2025 को कोर्ट मैरिज का वादा कर फिर मुकर गया और बोला कि वह गरीब घर से है इसलिए परिवार नहीं मानेगा।
पीड़िता ने कहा कि एक बार प्रेमी उसे बहका-फुसलाकर अपनी नानी के घर ले गया, जहां उसके दोस्तों की मौजूदगी में जबरन शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो भी बना लिया। शादी के लिए दबाव डालने पर आरोपी अब उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है।
युवती ने बताया कि उसने बजरडीहा पुलिस चौकी प्रभारी से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद आरोपी और उसके परिजन लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती, अगर शिकायत वापस नहीं ली तो वीडियो वायरल कर देंगे। वहीं, अपर पुलिस आयुक्त ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उसे इंसाफ दिलाया जाएगा।