गोरखपुर
प्रेमी की पत्नी ने खोला दरवाजा तो मच गया बवाल, इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती पहुंची थाने तक
गोरखपुर। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने एक परिवार की शांति छीन ली। बेंगलुरु से गोरखपुर पहुंची एक युवती ने तब हंगामा मचा दिया जब उसके प्रेमी की पत्नी ने दरवाजा खोला। मामला शहर के बेतियाहाता इलाके का है, जहां देर रात युवती सीधे युवक के घर पहुंची। युवक ने युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी, लेकिन उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई उससे छिपाई थी।
बताया जा रहा है कि युवक से मिलने के लिए युवती खास तौर पर बेंगलुरु से गोरखपुर आई थी। रात में जब वह युवक के घर पहुंची तो दरवाजा उसकी पत्नी ने खोला। पत्नी को अपने पति के अफेयर की भनक लगते ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मामला विवाद तक पहुंच गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
इसके बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि युवक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है और उसे प्रताड़ित किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला पूरी तरह से झूठा निकला। जांच में स्पष्ट हुआ कि न तो किसी की आत्महत्या हुई और न ही कोई आपराधिक वारदात।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों में आपसी समझौते की बात चल रही है। युवक की पत्नी ने सामाजिक कारणों से कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। वहीं, पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर उसके घर भेज दिया।
इस घटना ने शहर में एक बार फिर सोशल मीडिया पर बने रिश्तों की सच्चाई और उनके खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है।
