गोरखपुर
प्रेमी की ज्यादती से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
गोरखपुर। जनपद के खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडाबर चौकी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा ममता कुमारी पुत्री नंदलाल साहनी ने अपने प्रेमी की ज्यादती और उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। ममता मूल रूप से महुआडाबर ग्राम सभा की रहने वाली थी और पढ़ाई में काफी होनहार बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार, ममता का प्रेम संबंध बृजबिहारी साहनी पुत्र रामकरन निवासी खैरटिया धुरियापार, थाना गौरीबाजार, जिला देवरिया से था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बृजबिहारी का रवैया बदल गया था।
बुधवार को वह ममता के घर पहुंचा और वहां उसके साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि उसने ममता का मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट करते हुए उसे धमकाया। इस घटना से आहत होकर ममता ने बीती रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी।सुबह जब परिजनों ने ममता को लटकता देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना तुरंत महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी बृजबिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी बृजबिहारी छात्रा के साथ लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करता था। हालांकि, इस संबंध में पहले परिवार द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
