वाराणसी
प्रेमिका संग अनबन ने धकेला आत्महत्या की ओर, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची जान
वाराणसी। शहर के थाना चौक क्षेत्र के मणिकर्णिका घाट पर एक युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों ने वाराणसी कमिश्नरेट से संपर्क किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
थाना प्रभारी पंकज यादव के निर्देशन में मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की गई। जांच में पता चला कि युवक काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित एक होटल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस की फैंटम टीम लगभग 30 मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम कोत्रिका मनिकांता बताया। वह तेलंगाना के इब्राहिमपटनम का निवासी है और 10 दिसंबर को वाराणसी आया था। युवक ने बताया कि प्रेमिका से हुए विवाद के कारण वह मानसिक तनाव और अवसाद में चला गया था। इसी कारण उसने आत्महत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
पुलिस ने तुरंत युवक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि वे अगले दिन वाराणसी आने वाले हैं। पुलिस ने युवक को सुरक्षित रखते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की और उसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की संवेदनशील परिस्थितियों में समय रहते सहायता के लिए आगे आएं और मानसिक तनाव की स्थिति में उचित मार्गदर्शन प्राप्त करें।
