गोरखपुर
प्रेमजाल में फंसी युवती प्रेमी संग फरार, एटीएम कार्ड से 50 हजार निकासी
गोरखपुर। प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक 22 वर्षीय युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के घर से जाते समय जेवरात, बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटी, मोबाइल फोन और एसबीआई का एटीएम कार्ड भी साथ ले जाने की बात सामने आई है। आरोप है कि एटीएम कार्ड से कुल 50 हजार रुपये की निकासी भी की गई। मामले में युवती की मां की तहरीर पर चिलुआताल थाना पुलिस ने सहजनवा निवासी शिवा गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जंगल कौड़िया क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 20 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे आरोपी शिवा गिरी उनकी बेटी को बहका-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जाते समय युवती घर से बिना नंबर की स्कूटी, मोबाइल फोन, सोने के जेवरात जिनमें झुमका, मंगलसूत्र और अंगूठी शामिल हैं, चांदी की पाजेब समेत अन्य सामान ले गई। इसके साथ ही पांच हजार रुपये नकद भी गायब हैं।
पीड़िता की मां के मुताबिक, बेटी के घर से जाने के बाद एसबीआई के एटीएम कार्ड से पांच बार में कुल 50 हजार रुपये निकाले गए। खोजबीन के बाद महिला ने चिलुआताल थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि आरोपी और युवती की तलाश की जा रही है।
