चन्दौली
प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक नि:शुल्क नामांकन के साथ संचालित हो रहा माई छोटा स्कूल
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पचफेंड़वा के बंजारी पर माई छोटा स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके विद्यालय में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के छोटे बच्चों का एडमिशन लिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल की ब्रांच पूरे भारत में लगभग 3300 हैं, जिनमें पंजाब, लुधियाना, महाराष्ट्र, हावड़ा, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में मौजूद हैं, जबकि अकेले उत्तर प्रदेश में 1600 ब्रांच हैं। हमारे जनपद चंदौली में इसकी 6 ब्रांच मौजूद हैं।
अमित श्रीवास्तव ने बताया कि माई छोटा स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर स्कूल चलाने में यह लाभ है कि हर रोज मुख्य ब्रांच नई दिल्ली से बच्चों को पढ़ाने के लिए गाइडलाइन और दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। यह गाइडलाइन अनुभवी प्रोफेसरों के माध्यम से दी जाती है, जिसे यहां के सभी शिक्षक फॉलो करते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके माई छोटा स्कूल में एडमिशन फीस बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। इसके अलावा विद्यालय में सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं वेल एजुकेटेड हैं। एक-एक बच्चे को हमेशा गाइड कर उन्हें पढ़ना, लिखना और याद करना सिखाया जाता है। इसके बावजूद यदि कोई बच्चा या बच्ची पढ़ाई में कमजोर पाया जाता है, तो उसे अलग से स्टडी करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर बच्चों के लिए विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो समाज और शिक्षा पर आधारित होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2026 के फरवरी माह में एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसका थीम होगा — सब पढ़ें, सब बढ़ें। पचफेंड़वा या रेवसा के दूर-दूर तक इस नाम का कोई अन्य विद्यालय नहीं है।
