वाराणसी
प्रियंका के बाद काशी में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र ‘भर्ती विधान’, शिक्षकों, युवाओं, महिलाओं पर नजर, सरकार बनाने का दावा
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र ‘भर्ती विधान’ जारी किया। इसे जारी करते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो को युवाओं से बात करते हुए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की मूल समस्या देश के हर युवा को पता है।
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि युवाओं के लिये कांग्रेस के पास खोखले शब्द नहीं बल्कि एक रणनीति है। युवाओं को हम रोजगार कैसे देंगे इसकी जानकारी घोषणापत्र में है। हमने यूपी के युवाओं से बात करके उनके विचार इसमें शामिल किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोज़गार खोते हैं। भाजपा के पिछले 5 सालों के शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोज़गार खोया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को एक नए विजन की ज़रुरत है। भारत को विजन कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है, छोटी-छोटी पार्टियां नहीं दे सकती हैं। भाजपा का विजन देश का विजन नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया की योगी सरकार यूपी में सबसे विफल सरकार रही है। जिस तरह से यहां परीक्षा पेपर लीक होते हैं डर है की यूपी टीईटी की कल होने वाली पेपर कहीं फिर न लीक हो जाये।
गौरतलब है कि मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रोज़गार छोटे और मीडियम व्यवसाय से आते हैं। रोज़गार बड़े-बड़े व्यवसाय से कम आता है।
भाजपा की नीति छोटे व्यापारियों को ख़त्म करने की है। नोटबंदी, गलत GST और कोरोना के समय सरकार द्वारा लिए गए गलत निर्णय के कारण 14 करोड़ युवाओं ने रोज़गार खोया है। कांग्रेस ने दावा किया कि युवा कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा करेंगे और इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।