पूर्वांचल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करियांव बना अय्याशी का अड्डा
केंद्र पर तैनात कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ करते हैं बियर और चिकन पार्टी
कर्मचारी के इस बियर पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
भदोही। जनपद का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करियांव में बियर और चिकन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वहां पर तैनात कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ जाम छलकते हुए नजर आ रहे है। पीएचसी के अय्याशी का अड्डा बनने पर ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताई। सीएमओ से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि पीएचसी करियांव में रात के समय वहां पर तैनात कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ शराब और मुर्गा पार्टी कर रहे थे। एक ग्रामीण वहां पर पहुंचा और वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते हुए उस कर्मचारी ने देख लिया तो यह क्या कर रहे हो वीडियो क्यों बना रहे हो। आदि सवाल कर्मचारी द्वारा वीडियो बना रहे उस ग्रामीण से पूछे गए। हालांकि बगैर किसी डर के उनके द्वारा न सिर्फ वीडियो बनाया गया बल्कि सवाल पूछे गए।
जब ग्रामीण ने जाम छलका रहे कर्मचारी से सवाल किया तो उस कर्मचारी ने कहा कि इस समय कोई ट्रिटमेंट तो चल नहीं रहा है और यह खाने का समय है। वह कर्मचारी अपना नाम पंकज और फार्मासिस्ट बता रहा है। पीएचसी के बाहर एक पुलिस लिखी बाइक खड़ी मिली। वीडियो बना रहे ग्रामीण ने जब उस बाइक के बारे में पूछा तो वहां पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि उसके परिवार का कोई सदस्य पुलिस में है। इस लिए उसने बाइक पर पुलिस लिखवा लिया है। उसने अपने को वहां पर तैनात होना बताया।
पीएचसी पर बियर पी रहे सभी में कार्रवाई का कोई डर और खौफ नजर नहीं आया। हालांकि इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।