गाजीपुर
प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण जारी, तीसरे दिन भाषा और गणित पर जोर
एनसीईआरटी पुस्तकों के कठिन बिंदुओं पर हुई चर्चा, शिक्षकों ने साझा किए अनुभव
सादात (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र और जीउत दास इंटर कालेज चैनपुर के सभागार में अलग-अलग दो बैचों में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। बुधवार को प्रशिक्षण का तीसरा दिन था। यह प्रशिक्षण बुनियादी भाषा एवं गणित विषय पर आधारित है।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने गणित और शिक्षक संदर्शिका से संबंधित जानकारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को कराई। इस दौरान एनसीईआरटी द्वारा अधिकृत कक्षा-3 की गणित, हिन्दी और सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों के एक-एक पाठ पर चर्चा की गई। चर्चा में सामने आए कठिन बिंदुओं का समाधान प्रशिक्षकों ने किया।
शिक्षकों को यह भी बताया गया कि शिक्षक संदर्शिका का उपयोग किस प्रकार किया जाए। इसमें विषयवार गतिविधि आधारित जानकारी दी गई है। किस पाठ को कितने दिनों में पढ़ाना है, किन गतिविधियों का प्रयोग करना है और कौन-सा टीएलएम (शैक्षिक सामग्री) प्रयोग करना है, इसका विवरण संदर्शिका में उपलब्ध है। इसकी जानकारी लेकर शिक्षक अपने शिक्षण को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।
चर्चा के दौरान प्रशिक्षणार्थियों आनंद कुमार यादव, अभय श्रीवास्तव, चन्दन यादव, अनिल भारद्वाज, अमृता श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव, अर्चना सिंह और ओमप्रकाश राजभर ने कई कठिन बिंदु उठाए, जिनका समाधान प्रशिक्षकों ने किया।
दो बैचों में चल रहे पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का बुधवार को तीसरा दिन पूरा हुआ। प्रत्येक बैच में 55-55 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से शुरू हुआ है और 22 अगस्त तक चलेगा। इसमें शिक्षामित्र और सहायक अध्यापक भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को मार्गदर्शन देने की भूमिका अकादमिक रिसोर्स पर्सन रविन्द्र प्रताप यादव, सुधीर यादव, मनोज मिश्रा और रमेश कुमार राय निभा रहे हैं। ब्लाक क्वार्डिनेटर शरदेंदु पांडे भी प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
