Connect with us

वाराणसी

प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण सारनाथ में होगा संचालित : सनत कुमार सिंह

Published

on

वाराणसी ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने डायट प्राचार्य को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ वाराणसी में प्राथमिक शिक्षकों का बुनियादी भाषा एवं गणित विषय का प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र केशरीपुर पर कराया जा रहा है। अब तक 200 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा पत्र जारी किया गया है कि सड़क चौड़ीकरण एवं बीआरसी भवन के तोड़े जाने के चलते उक्त प्रशिक्षण अब डायट सारनाथ वाराणसी में सम्पन्न कराया जायेगा। उक्त आदेश डायट प्राचार्य के निर्देश में जारी किया गया है

। सनत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आदेश से शिक्षकों को काफी दूर तक यात्रा व अतिरिक्त समय का वहन कर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा जिससे शिक्षक गण मानसिक रूप से परेशान है और शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षकों के प्रति दुर्भाव की वजह से किसी के द्वारा डायट प्राचार्य को गलत तथ्यों से अवगत कराया गया है। वास्तविक स्थिति यह है कि सड़क चौड़ीकरण के चलते जिन कक्षा-कक्षों में प्रशिक्षण सम्पादित कराया जा रहा है उसमें किसी भी प्रकार से तोड़फोड़ नहीं होना है। जिस कक्ष का आंशिक भाग तोड़ फोड़ होना है उसमें कक्ष के अंदर से ही सड़क निर्माण संस्था द्वारा दीवार खड़े किये जा रहे हैं। संघ की मांग है कि उचित निर्णय लेते हुये उक्त प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र केशरीपुर पर ही पूर्व की भांति सम्पादित कराया जाय।

भवदीय
सनत कुमार सिंह

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa