राज्य-राजधानी
प्रशासन के आश्वासन पर झुके हिन्दू संगठन, बहराइच कूच स्थगित
बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के आवाहन पर शनिवार को बहराइच कूच के लिए अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। जिला अध्यक्ष स्नेह पाण्डेय व मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में तैयार इस कार्यक्रम को प्रशासन ने हस्तक्षेप कर रोक दिया।
सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की। लंबी वार्ता के बाद प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने पर हंगामे की आशंका वाले इस कूच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विभाग अध्यक्ष संजय द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि राजकुमार शास्त्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिन्दू देवी-देवताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने मांग रखी कि बहराइच स्थित हाजी सालार की दरगाह हटाकर वहाँ महाराज सुहेलदेव का स्मारक बनाया जाए और जनपद का नाम ‘सुहेलदेव नगर’ घोषित किया जाए।
पदाधिकारियों का कहना था कि वे बुलडोजर लेकर बहराइच कूच के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन प्रशासन के अनुरोध व आश्वासन पर आंदोलन को विराम दिया गया है। जिला अध्यक्ष स्नेह पाण्डेय और मनमोहन त्रिपाठी ने साफ कहा कि यदि उनकी मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन को पुनः तेज किया जाएगा।
मौके पर विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला संयोजक प्रभुदयाल वर्मा, रविंद्र कश्यप, अनिल प्रजापति, शिव सेना जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय, रामजी पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, अजय मिश्रा, सोनू पाठक, आकाश आर्या, दीपक राव, डॉ. अन्यनय सिंह, कृष्णअवतार चौधरी, सत्येंद्र मिश्रा, वशिष्ठ मुनि दुबे, अभय देव शुक्ला, रीना, वंदना, धर्मेंद्र चौहान, हरेंद्र सिंह, पप्पू सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
