वाराणसी
प्रवर्तन दल ने चलाया चेकिंग अभियान, झुग्गी झोपड़े हटवा कर पूरा मार्ग खाली कराया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से जोनल अधिकारी (भेलू पुर जोन) जितेन्द्र आनंद द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिल कर सामने घाट स्थित जज गेस्ट हाउस के आसपास से तमाम झुग्गी झोपड़े हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवा दिया गया वही पशु पालन करने वाले व्यक्ति से सारे पशु हटवाते हुए जुर्माना भी किया गया l सामने घाट पुल से ट्रामा सेंटर तक पैदल चलते हुए सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और नाले से हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवाया गया अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया l जोनल अधिकारी (भेलू पुर जोन) जितेन्द्र आनंद के उपस्थिति में अस्सी घाट पर अतिक्रमण कर रखे गए 02 काउन्टर ज़ब्त कर लिया गया वहीं प्रचार के लिए होर्डिंग लगाया गया था उसे भी ज़ब्त किया गया, अस्सी घाट स्थित फूड कोर्ट में छत पर एक व्यक्ती द्वारा तिरपाल बाँध कर निवास स्थल बना लिया गया था जिसे खुलवा कर संबंधित व्यक्ती की सीढ़ी ज़ब्त कर लिया गया l देव दिवाली पर्व के मद्देनजर गोदौलिया चौराहे से दशाश्व मेघ घाट मार्ग पर अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम वेंडरों को मार्ग और पटरी से हटवा कर व्यवस्थित किया गया l दशाश्वमेघ घाट मार्ग पर ही एक प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैलों का सप्लायर पकडा गया जिसके पास 02 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले थे अतः दुपहिया वाहन के साथ ही प्लास्टिक की बोरियां ज़ब्त कर लिया गया अग्रिम कारवाई शेष है l डिप्टी डाइरेक्टर टूरिज्म प्रीति श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए भैंसा सुर घाट पर स्टेज के बगल में रखे हुए नाव को हटवा दिया गया l कुल जुर्माना राशि 9,300 रू. वसूला गया l
