वाराणसी
प्रभु श्री राम से प्रार्थना हमारे देश एवं काशी के लोग हमेशा रहें खुशहाल और स्वस्थ : डॉक्टर इंद्रजीत पाण्डेय
वेदांता अस्पताल में धूमधाम से मना 75 वां गणतंत्र दिवस
वाराणसी। शुक्रवार को मेंटल हॉस्पिटल रोड पांडेयपुर स्थित वेदांता अस्पताल में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ हड्डी एवं नस रोग चिकित्सक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. इंद्रजीत पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया उसके बाद अपने अस्पताल के स्टाफ के साथ राष्ट्रगान गाया।
डॉ कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण करने के बाद बताया कि, 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन लोगों में देशभक्ति की ललक जागृत होती है लेकिन देशवासियों में राष्ट्र के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना हमेशा विद्यमान रहती है। हम काशीवासी हर एक त्यौहार पर उत्साहित होते हैं और उसे भव्यता के साथ मनाते भी हैं।

तो वहीं डॉक्टर इंद्रजीत पाण्डेय ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के बन जाने से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, श्री राम के मंदिर बन जाने से तमाम देशवासियों में हर्षोल्लास की भावना जागृत हुई है। मैं प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश के एवं काशी के लोग हमेशा खुशहाल और स्वस्थ रहें।
