अपराध
प्रभु घाट पर पर्यटकों और नाविकों में जमकर मारपीट
कैसे शुरू हुआ विवाद ?
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रभु घाट पर रविवार को पर्यटकों और नाविकों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जिससे घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पर्यटक समूह प्रभु घाट घूमने आया था। इसी दौरान समूह की एक लड़की नाव पर चढ़कर तस्वीर लेने लगी। नाविक ने इसका विरोध किया, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी।
मारपीट के दौरान एक नाविक और एक पर्यटक का सिर फट गया। अन्य 3-4 लोग भी झगड़े में घायल हुए। एक लड़की, जो झगड़े के बीच बचाव करने की कोशिश कर रही थी, चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाती रही।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला
सूचना मिलने पर अस्सी चौकी प्रभारी राहुल मौर्या पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पर्यटकों ने की शिकायत
पर्यटकों ने नाविकों के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर किसी को नाव पर चढ़ने से रोकना है, तो शांतिपूर्ण तरीके से मना करना चाहिए। मारपीट करना पूरी तरह गलत है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।