वाराणसी
प्रबोधनी एकादशी पर तुलसी पूजन दीप जलाकर किया गया
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। प्रबोधनी एकादशी अवसर पर गुरुवार को घर के आँगन में लगे तुलसी माता का विधिवत अर्चन-अर्चन किया गया।साथ ही गावो में शाम के वक्त दीप जले।मन्दिरो में पूजन-अर्चन हुआ
गांवों में महिलायें अपने घर के आँगन में हरिप्रिया तुलसी का विवाह कराया। गमले में लगे तुलसी के पौधे को विधिवत श्रृंगार की वस्तुए चढ़ाकर विवाह कराया।गांवों में जुठवन एकादशी के नाम से विख्यात इस महापर्व पर लोगो ने गन्ने का विधिवत पूजन कर सेवन किया। लोहता क्षेत्र के कोटवां छितौनी भरथरा भट्टी सिरसा कोरऊत बाजारों में काफी दुकानों पर भीड़ दिखी गन्ने का पेड़ जगह-जगह बिकते हुए दिखाई दिए माताएं बहनें खरीदारी करते हुए दिखाई दी।
Continue Reading
