गाजीपुर
प्रधान प्रतिनिधि ने मां सरस्वती की मूर्ति का किया अनावरण
गाजीपुर। जनपद के जखनिया विकासखंड जखनिया के ग्रामसभा मुस्तफाबाद में प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव ने चार मूर्तियों का अनावरण किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गांव में मां सरस्वती की मूर्ति के आंख पर लगी पट्टी को खोलकर की गई। इस दौरान ग्रामसभा के सभी युवा काफी प्रसन्नचित्त नजर आए, जिन्होंने अलग-अलग समय पर अपने-अपने कस्बों में बनी मूर्तियों का अनावरण किया।
कार्यक्रम में बुजुर्ग और युवा दोनों ही उत्साहित थे। जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तो उपस्थित जनसमूह ने मां सरस्वती का जयकारा भी लगाया। प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव ने अपने ग्रामसभा के युवाओं को इस प्रकार सहयोग देने की बात कही, जिससे वे खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम का सिलसिला उचौरी, रानीपुर, बैरमपुर होते हुए कुतुबपुर तक जारी रहा। कुतुबपुर में प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काटकर मां सरस्वती की आंख की पट्टी खोली और पूजा-अर्चना की। साथ ही ग्रामसभा की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर कुतुबपुर के युवाओं ने प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव का अंगवस्त्र पहनाकर बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में हरेंद्र प्रधान, सरफुद्दीन अहमद, सुरेंद्र यादव, मनोज गुप्ता, अखिलेश कुमार, मुन्ना शर्मा और पत्रकार अनुराग यादव भी उपस्थित थे।