दुनिया
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक, इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम हुआ फेल
हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने और इज़राइल द्वारा हमास के चीफ याह्या सिनवार को भी मार गिराए जाने के बावजूद बेंजामिन नेतन्याहू की चिंताएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर से जवाबी कार्रवाई की है लेकिन इस बार उसका निशाना कोई सामान्य ठिकाना नहीं बल्कि सीधे बेंजामिन नेतन्याहू ही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने इज़राइल की सुरक्षा को चुनौती देते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी निवास पर ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश की है जिसमें उनके घर को निशाना बनाया गया। जब यह ड्रोन हमला हुआ था तो उस समय पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थे। यह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का निजी घर है।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से जानकारी दी गई कि लेबनान की ओर से तीन ड्रोन दागे गए थे। उनमें से एक मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया गया था। आशंका है कि यह हिजबुल्लाह की ओर से ही किए गए हैं।
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम हुआ फेल –
आईडीएफ ने पुष्टि की है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम एक ड्रोन हमले को रोकने में असफल रहा। रिपोर्ट के अनुसार, तीन में से दो ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया, लेकिन एक ड्रोन कैसरिया में एक घर से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्रोन के टकराने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।