बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ में शामिल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे
श्रीगंगानगर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के 47 स्टेशनों पर 2400 करोड रुपए खर्च होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा 6 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के तहत भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा।
भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। स्टेशनों के पुनर्विकास करने के तहत तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। इनमें मध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन, कर्नाटक के बेंगलुरु का सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन और गुजरात का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर को प्रदर्शित करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्सए वेटिंग रूम और रिटेल एरिया विकसित किए गए हैं।
भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए, ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के 47 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 2400 करोड रुपए की लागत से पुनर्विकास का भी शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के 12 स्टेशनों जयपुर, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ीए बांदीकुई, अलवर, नरेना, सीकर, नारनौल, रींगस, झुन्झुनू और आसलपुर जोबनेर स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 1150 करोड रुपए की लागत से, बीकानेर मंडल के 10 स्टेशनों हिसार, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर, रतनगढ़, सिरसा और भिवानी स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 200 करोड रुपए की लागत से, अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 180 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तथा जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 860 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है।
शिलान्यास के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के 47 स्टेशनों पर स्थानीय कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से आयोजित किए जाएगें, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों जैसे कि जयपुर को 717 करोड़ रूपये, गांधीनगर जयपुर को 211 करोड़ रूपये, जोधपुर को 494 करोड़ रूपये और जैसलमेर को 140 करोड़ रूपये की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटरए फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरियाए प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर.व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधाए 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।
अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।