वाराणसी
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी पुलिस सुरक्षित नहीं, डबल इंजन सरकार बेलगाम : राघवेंद्र चौबे
वाराणसी। जनपद में कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि एक भाजपा पार्षद के पुत्र ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा अभिषेक त्रिपाठी के साथ हाथापाई की, उन्हें थप्पड़ मारा और सरकारी कार्य में बाधा डाली। यह घटना नववर्ष के अवसर पर मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में उस समय हुई, जब पुलिस नो-एंट्री ज़ोन में भीड़ और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, बाइक ले जाने से रोके जाने पर पार्षद पुत्र ने पहले पुलिसकर्मी से बहस की, गाली-गलौज की और फिर दरोगा पर हाथ उठा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने राजनीतिक प्रभाव का हवाला भी दिया, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी इस हद तक बढ़ चुकी है कि अब पुलिस प्रशासन भी सुरक्षित नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में तथाकथित डबल इंजन सरकार पूरी तरह बेलगाम नजर आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मैदागिन टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जानकारी के अनुसार पार्षद पुत्र एक मनबढ़ और अराजक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो लगातार धमकी, वसूली और रंगदारी जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। बताया गया कि बीते नवंबर-दिसंबर में पांडेयपुर पुलिस चौकी पर भी उसने अपने साथियों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन सत्ता के संरक्षण के कारण अब तक उसके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
कांग्रेस ने मांग की है कि कानून का राज स्थापित किया जाए और बिना किसी राजनीतिक दबाव के इस अराजक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
