Connect with us

वाराणसी

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी, समीक्षा बैठक में दिये अहम निर्देश

Published

on

डीजीपी बोले– सुरक्षा में न हो चूक

वाराणसी। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार एवं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार वाराणसी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई भी कमी न रह जाए और समस्त कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं।

सभी तैयारियाँ हों समय से पूरी, सुरक्षा रहे अभेद्य: मुख्य सचिव

बैठक के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता व समर्पण के साथ करें। गर्मी को देखते हुए सभास्थल पर सभी कम्पार्टमेंट्स में पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट्स और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

सुरक्षा में न रहे कोई चूक: डीजीपी प्रशांत कुमार

डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभा स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में पूर्ण सत्यापन कराने, सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध सुनिश्चित करने तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।

स्वच्छता, यातायात व चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत नगर में एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभास्थल पर साफ-सफाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मेडिकल इमरजेंसी हेतु एम्बुलेंस व प्राथमिक चिकित्सा दल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण व पार्किंग की तैयारियों की जानकारी दी।

काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में अधिकारियों ने किए दर्शन

बैठक के बाद मुख्य सचिव व डीजीपी ने काल भैरव मंदिर एवं काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर विधिवत दर्शन-पूजन किया तथा मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से भी सुरक्षा एवं दर्शन व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

पुलिस लाइन में निरीक्षण, कैफे का उद्घाटन एवं फैंटम दस्तों को हरी झंडी

इसके उपरांत दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस लाइन पहुँचकर वहाँ नवनिर्मित पुलिसकर्मियों के आवासों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने महिला सदस्यों से संवाद कर उनकी सराहना की। इसके अतिरिक्त, 50 फैंटम दस्तों को सुरक्षा के दृष्टिगत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Advertisement

समीक्षा बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa